समावेशी शिक्षा पर स्कूल मुखियाओं की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार राजकीय माॅडल संस्कृति स्कूल नारनौल में समावेशी शिक्षा पर स्कूल मुखियाओं की जिला परियोजना संयोजक सुभाष चन्द सामरिया की अध्यक्षता में दो दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। जिला परियोजना संयोजक सुभाष चन्द सामरिया ने उपस्थित प्रतिभागियों से दिव्यांगजनों के प्रति अधिक से अधिक संवेदनशील बनने का आह्वान किया। कार्यशाला में जिले के 25 प्राचार्य, 25 मुख्यअध्यापक, 30 मुख्य शिक्षक तथा विशेष अध्यापकों सहित कुल 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
समावेशी शिक्षा के सहायक परियोजना संयोजक डा. विक्रम सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में दिव्यांगता के प्रकार, विधार्थियों की पहचान, उनको बोर्ड परिक्षाओं में मिलने वाली सुविधाएं तथा उनके प्रति सहनशील व्यवहार अपनाने बारे में चर्चा की गई। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में प्राचार्य डा. दीपेंद्र सिंह चौहान, बावल से विशेष शिक्षक रोकेश कुमार, जुगेन्द्र कुमार, ब्रिजेश कुमार एवं अमृत सिंह ने विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिए।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्रगढ़ अल्का, खण्ड शिक्षा अधिकारी कनीना विश्वेशवर, खण्ड शिक्षा अधिकारी नारनौल अशोक कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी नांगल चौधरी सुनीता यादव, एपीसी हरमेन्द्र यादव, एपीसी धर्मवीर सिंह उपस्थित थे।