कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग को भूमाफिया द्वारा कब्जाने का प्रयास
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। मौहल्ला मिश्रवाडा में एक पुरानी हवेली जिसमें कभी उप-मंडल शिक्षा अधिकारी एवं प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी का कार्यालय हुआ करता था। यह हवेली पिछले काफी सालों से खंडहर में तब्दील हो चुकी है और खस्ता हालत में बंद पड़ी है।
आज इस हवेलीनुमा भवन पर उसी मौहल्ले के कुछ युवकों ने अपने पूर्वजों की बताकर, इसे तोड़कर कब्जा करने का प्रयास किया। जब इस हवेली के आसपास के लोगों को मालूम पड़ा तो उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी व नगर परिषद नारनौल के अधिकारियों को इसकी शिकायत की।
इस पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने कुछ अधिकारियों को मौके पर भेज कर हालात मालूम कराएं। अधिकारियों ने मौके पर जाकर जो लोग कब्जा करना चाह रहे थे, उनके नाम वगैरह मालूम करके जिला शिक्षा अधिकारी को सारी घटना से अवगत कराया।
मीडिया के लोगों को जब सारी घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने भी मौके पर जाकर मौका मुआयना कर जिला शिक्षा अधिकारी से मोबाइल पर इस घटना के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें सारे मामले की पूरी जानकारी है और यह भी बताया कि वह बिल्डिंग शिक्षा विभाग की ही है।
उन्होंने आज शाम तक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर इस पर कब्जा करने वाली युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। वहीं नगर परिषद कार्यालय के रिकॉर्ड में भी यह भवन सरकारी इमारत में दर्शाया गया है। उम्मीद है कि जिला प्रशासन इस सरकारी भवन पर भू-माफियाओं का कब्जा नहीं होने देगा।