प्राइवेट प्ले स्कूल के पंजीकरण के लिए आवेदन आमंत्रित
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला में प्राइवेट प्ले स्कूल के पंजीकरण के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व्यक्ति 1 मार्च तक महिला एवं बाल विकास कार्यालय नारनौल में आवेदन जमा करवा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास अधिकारी संगीता यादव ने बताया कि प्राइवेट प्ले स्कूलों के पंजीकरण के लिए इच्छुक व्यक्ति 1 मार्च तक किसी भी कार्य दिवस को सुबह 9 से सांय 5 बजे तक पुराने लघु सचिवालय में प्रथम तल पर स्थित महिला एवं बाल विकास कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हर साल प्ले स्कूल के लिए मान्यता लेनी होती है। उन्होंने बताया कि प्ले स्कूल के लिए आवेदन पत्र, नियम व शर्तें एनसीपीसीआर डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्ले स्कूल के पंजीकरण के लिए किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय में आकर व कार्यालय के दूरभाष नंबर 01282-252331 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।