गोला फेंक में तरमीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | नूंह खंड के गांव मालब निवासी तरमीना पुत्री जावेद गोरवाल ने हाल ही में नूंह शहर के मारिया मंजिला स्कूल में आयोजित गोला फेंक( शॉपटपुट ) में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बेटी की इस उपलब्धि पर पिता जावेद गोरवाल ने बताया कि उनकी बेटी मारिया मंजिल स्कूल की कक्षा 9वीं की छात्रा है। हाल ही में स्कूल द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिया। उनकी बेटी ने इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने इस अवसर पर स्कूल प्रशासन के साथ स्कूल के डीपीई जसबीर कुंडू सहित अन्य पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर जावेद गोरवाल मालब ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्र छात्राओं का पूरी तरह से विकास होता है निश्चित तौर पर भविष्य में स्कूल के अन्य बच्चों को आगे बढऩे का अवसर मिलेगा। इस दौरान स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्रा तरमीना ने बताया कि उनका मकसद पढ़ाई के साथ खेलों में भी आगे बढक़र मेवात क्षेत्र का नाम रोशन करना है। पूर्व से नूंह जिले में खेलों के प्रति युवाओं का कम अभाव है इसलिए व आगे बढक़र जिले का नाम देश प्रदेश में रोशन करना चाहती है।