श्रीमद्भागवत कथा में कृष्ण विवाह के प्रसंग को भक्तों ने मंत्रमुग्ध होकर सुना
City24news@रोबिन माथुर
हथीन | गांव बहीन स्थित कुंडा मन्दिर पर आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन भक्तों ने मंत्र मुग्ध होकर कथा का श्रवण किया। कथा के व्यास स्वामी रामचरण दास महाराज के द्वारा सारगर्भित ढंग से विभिन्न प्रसंग सुनाए। भगवान श्री कृष्ण की सुंदर-सुंदर लीलाओं का वर्णन कराया और कथा के बीच में कंस वध एवं रास पंचाध्याई महारास की कथा एवं रुक्मणी कृष्ण विवाह संपन्न कराया गया। सभी भक्तों ने बहुत हर्ष उल्लास से झूमते नाचते हुए आनंद लिया। 10 फरवरी को संतो के द्वारा प्रवचन श्रवण कराया जाएगा। कथा प्रबंधन से जुड़े लवकुश रावत ने बताया 11 फरवरी को को हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम बूढ़े बाबा की 34 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।