मुस्कान गर्ग व गुनगुन गर्ग ने सीए फाउंडेशन और एक्चुरियल साइंस परीक्षा उत्तीर्ण की

0

City24news@अशोक कौशिक 

नारनौल। मौहल्ला चौधरीयान स्थित हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नारनौल में गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में “सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय की छात्रा मुस्कान गर्ग पुत्री हेमंत गर्ग को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सीए फाउंडेशन परीक्षा 322/400 अंकों व गुनगुन गर्ग पुत्री पवन कुमार को एक्चुरियल साइंस की परीक्षा 65/100 अंक प्राप्त करके विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करने पर सम्मानित किया गया। 

सम्मान समारोह में विद्यालय चेयरमैन हितेंद्र शर्मा व निदेशिका श्रीमती संगीता शर्मा ने छात्रा मुस्कान गर्ग व गुनगुन गर्ग को सम्मानित करते हुए कहा कि विद्यालय ऐसे परिणाम देने के लिए हमेशा ही अग्रसर रहा है। विद्यालय के इन विद्यार्थियों की सफलता से विद्यालय में पढ़ने वाले अन्य छात्र-छात्राओं को सकारात्मक प्रेरणा मिलेगी। छात्राओं ने अपने सभी अध्यापकों व माता-पिता का नाम रोशन किया है। 

उल्लेखनीय है कि हरियाणा विद्यालय गत कई वर्षों से कॉमर्स संकाय में जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ परिणाम दे रहा है। वाणिज्य वर्ग के शिक्षकों अमन कुमार, लोकेश कुमार, अवनीश कुमार व नरेश कुमार ने बताया कि इन विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं से ही बेहद लगन से कठिन परिश्रम किया है। दोनों छात्राओ ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने विद्यालय प्रबंधन, गुरुजनों व माता-पिता को दिया। 

इस मौके पर रामनिवास डीपीई,अशोक यादव, संजय कुमार, राहुल सोनी, मनमोहन , लक्ष्मी चौहान, वंदना सैनी, अल्पना शर्मा, सुमन सैनी आदि समस्त अध्यापकगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *