डॉ कनिष्का गुप्ता ने  टॉप -50 में स्थान प्राप्त कर देश का नाम किया रोशन

0

City24news@रोबिन माथुर

हथीन | श्री वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता के ज्येष्ठ पुत्र संजय गुप्ता की पुत्री डॉ कनिष्का गुप्ता (सुरभि गुप्ता) ने फोरेन मेडिकल ग्रेजुएट एंट्रेंस जनवरी 2024 (Foreign Medical Graduate Entrance Jan-2024) के एग्जाम जिसमें पूरे देश से 38000 बच्चों ने भाग लिया था उसमें टॉप -50 में स्थान प्राप्त कर अपने जिला,प्रदेश तथा देश का नाम रोशन किया है।

उल्लेखनीय है यह एग्जाम दुसरे देशों से एमबीबीएस के डिग्री लेने के बाद फोरेन मेडिकल ग्रेजुएट एंट्रेंस का एग्जाम पास करना जरुरी होता है तथा इसे पास करने के बाद ही अपने देश से एमबीबीएस डिग्री की मान्यता मिलती है। जनवरी 2024 में आयोजित फोरेन मेडिकल ग्रेजुएट एंट्रेंस में विभिन्न देशों के पास एमबीबीएस 38000 भारतीय बच्चों ने भाग लिया था जिसमें से केवल 7000 बच्चे ही इस एग्जाम को क्लियर कर पाए हैं। वहीं इस एग्जाम में एक बच्चे के हाइएस्ट नंबर 238 जबकि डॉ कनिष्का गुप्ता को 212 नंबर मिले है, जिससे उसे टॉप 50 में स्थान हासिल किया है। उल्लेखनीय यह भी है की डॉ कनिष्का गुप्ता ने एमबीबीएस की डिग्री अस्थाना मेडिकल यूनिवर्सिटी कज़ाकिस्तान से हासिल की है जहां भी उन्होंने यूनिवर्सिटी टॉप की थी। डॉ कनिष्का गुप्ता की इस उपलब्धि पर कई संगठनों सहित श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल के सभी सदस्यों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *