“खट्टर सरकार की रोजगार नीति का पर्दाफाश करेंगे आप कार्यकर्ता”

0

City24news@हेमलता

पलवल | आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर रावत ने प्रेस वार्ता कर बताया कि करनाल में रोजगार के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं पर सरकार ने लाठीचार्ज कराया है।जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रदर्शन करेगी.  उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिले के मुख्य चौराहों पर खड़े होकर युवाओं के रोजगार के लिए आवाज उठाएंगे और खट्टर सरकार की रोजगार नीति का पर्दाफाश करेंगे. 

बुधवार को आम आदमी पार्टी ने करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया और युवाओं के लिए रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.  आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता युवाओं के रोजगार के लिए पुलिस की लाठियों से नहीं डरेंगे और जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।  उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार में प्रदेश का हर युवा सड़कों पर है और बेरोजगारी की मार झेल रहा है।  बेरोजगारी के कारण युवा नशे की लत और अवसाद का शिकार हो रहे हैं, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है।  स्थिति इतनी भयावह है कि हर घर में माता-पिता भी चिंतित हैं क्योंकि बेरोजगारी के कारण उनके घर का चिराग नशे, अपराध और आत्महत्या के बारे में सोचने लगा है।  रोजगार के अभाव में युवा अवैध रूप से विदेश पलायन करने को मजबूर हैं, जहां उन्हें अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है।

 उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2 लाख से ज्यादा स्वीकृत पद खाली पड़े हैं, जिन पर हरियाणा सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है.  ग्रुप सी के 12 हजार पदों पर भर्ती में गड़बड़ी को लेकर युवा एचएसएससी के बाहर भी प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी सरकार राज्य के युवाओं की भर्ती को लेकर गंभीर नहीं है.  लेकिन खट्टर सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

 उन्होंने कहा कि हालात ऐसे हैं कि एचपीएससी पेपर लेता ही नहीं और अगर लेता है तो पेपर लीक हो जाता है.  इसके बाद मामला कोर्ट में चला जाता है और भर्ती प्रक्रिया अटक जाती है.  जिससे अभ्यर्थी ओवरएज हो जाता है।  उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार के दौरान करीब 30 बार पेपर लीक हुए हैं, जो पूरे देश में कहीं नहीं हुआ।  चपरासी की एक पोस्ट निकलती है तो चार से साढ़े चार हजार युवा आवेदन करते हैं।  जिसमें मास्टर डिग्री और पीएचडी वाले लोग शामिल हैं.  इसके अलावा बेरोजगारी के कारण 2022-23 में हरियाणा में 3783 युवाओं ने आत्महत्या की है, जो 2021-22 की तुलना में प्रति लाख 2.5% अधिक है।

 उन्होंने कहा कि जब सरकार नौकरी नहीं दे पा रही है तो फिर खट्टर सरकार 10 हजार पढ़े-लिखे युवाओं को मजदूर के तौर पर इजराइल भेज रही है.  उस युद्धग्रस्त इलाके में भेज रहा है जहां से सभी देश अपने नागरिकों को निकाल रहे हैं.  लेकिन सीएम खट्टर हरियाणा के लोगों को मारना चाहते हैं, जो हरियाणा के लिए बेहद शर्मनाक है.  उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस संघर्ष में युवाओं के साथ खड़ी है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्‌टर ने 2023 में युवाओं को 50 हजार नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन खट्‌टर सरकार एक हजार पद भी नहीं दे पाई।  वहीं, हर भारती में हरियाणा से बाहर के लोगों को ज्यादा नौकरियां दी जा रही हैं।  हर साल दो लाख नौकरियां देने का खट्टर सरकार का वादा भी झूठा निकला।  आज हरियाणा में 25 लाख युवा बेरोजगार हैं, हरियाणा के हर घर में युवा बेरोजगार हैं और सड़कों पर भटकने को मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *