डेरौली जाट गांव की ग्राम सभा में हंगामा 

0

 City24news@अशोक कौशिक 

नारनौल। गांव डेरौली जाट में ग्राम सभा की बैठक में हंगामा हो गया। आरोप है कि बैठक के दौरान कुछ लोगों ने ग्राम सचिव के साथ गाली गलौज की। सरपंच पति द्वारा बीच बचाव करते समय उन लोगों ने उसका भी कालर पकड़कर मारपीट की व रिकॉर्ड छीनकर फाड़ दिया। सरपंच की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ भादस की धारा 323, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

गांव डेरौली जाट निवासी सरपंच ममता ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि 7 फरवरी को लगभग 11 बजे ग्राम सचिव सुरेंद्र व पटवारी पंकज कुमार ने रिकॉर्ड स्वामित्व आपत्ति बाबत ग्राम सभा का आयोजन किया था। ग्राम सभा की बैठक में वह स्वयं सरपंच ममता, उसका पति रणवीर सिंह, पंच सुनीता, पंच बहाल सिंह, पंच राजेंद्र, पंच राजवीर, पंच कविता, पंच पूनम, जयपाल सिंह, जसवीर, कृष्ण कुमार, सूबेदार कृष्ण कुमार, ग्यारसी लाल, रतन सिंह, चंदन सिंह, धर्मेंद्र, सुबे सिंह, फूल सिंह, नंबरदार संजय, राकेश, जिले सिंह, हजारीलाल, नरेंद्र, विनोद, प्रेम सिंह, राहुल, सिरसा व नारनौल से आए हुए वैश्य समुदाय के लोग, चौकीदार विक्रम सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।

ग्राम सभा की बैठक में बातचीत के दौरान विनोद कुमार, प्रेम सिंह व राहुल अचानक खड़े हुए। उन्होंने ग्राम सचिव सुरेंद्र सिंह के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। यह देखकर उसका पति रणवीर सिंह खड़े होकर बीच-बचाव में आए। तब उन लोगों ने उनकी कालर पकड़कर मारपीट की। उसके पति के पास मौजूद रिकॉर्ड को छीनकर फाड़ दिया।

तब उसके पति ने ऐतराज किया तो उन्होंने कहा कि गांव वाले क्या कर लेंगे? तेरे व तेरे परिवार को लाइसेंसी पिस्टल से खत्म कर देंगे। गांव वाले बताते हैं कि उनके पास लाइसेंसी पिस्टल है। आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों व अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। सरपंच ने उक्त तीनों लोगों के खिलाफ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *