नारनौल में लोगों ने लगाया जाम, फंसे रहे वाहन
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। शहर के सिंघाना रोड से निजामपुर रोड को जाने वाले बाईपास पर रातों-रात डिवाइडर बना दिए जाने के विरोध में मोहल्ला दया नगर के लोगों और दुकानदारों ने जाम लगा दिया। जाम सुबह करीब 9:30 बजे लगाया गया जो 10 बजे (आधा घण्टा) तक चला। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर सड़क को खुलवा दिया।
शहर के सिंघाना रोड को निजामपुर रोड़ से जोड़ने के लिए पुराना बाईपास बना हुआ है। इस बाईपास को चौड़ा किया जा रहा है। जिसके चलते यहां पर फोर लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसी कार्य के तहत यहां पर दया नगर से रघुनाथपुरा पहाड़ी की ओर जाने वाले रास्ते के बीचों-बीच बाईपास पर रात के समय निर्माण कार्य कर रही कंपनी के लोगों ने डिवाइडर बना दिया।
सुबह जब लोग उठे तो उन्हें यह डिवाइडर दिखा। जिस पर लोगों ने इसका विरोध जताया। लोगों का कहना है कि शहर से दया नगर होते हुए बाईपास पर आने के लिए यह सैकड़ो साल पुराना रास्ता है। यह रास्ता सीधा रघुनाथपुरा गांव, बालाजी मंदिर तथा नगर परिषद के डंपिंग स्टेशन की ओर जाता है। लेकिन इस रास्ते के बीचों बीच से जा रहे बाईपास पर एक डिवाइडर बना दिया गया । इसके चलते यह रास्ता बंद हो गया।
लोगों ने बताया कि डिवाइडर बन जाने के कारण लोगों को अब करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर घूम कर जाना होगा। इससे डंपिंग यार्ड में जाने वाले ड्राइवरों के अलावा शहर के बालाजी मंदिर रघुनाथपुरा की ओर जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होगी। इसलिए इस रास्ते को डिवाइड लगाकर बंद नहीं किया जाना चाहिए।
जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझ कर जाम खुलवा दिया। वहीं इसके बाद लोग मंत्री ओम प्रकाश यादव से भी मिलने के लिए गए। उन्होंने मंत्री के सामने अपनी समस्या रखी तथा इसका समाधान करवाने की मांग की।