पलवल डी सी नेहा सिंह ने पोलियो अभियान को लेकर की बैठक

0

City24news@हेमलता

पलवल | पलवल जिला सचिवालय के सभागार में आज पोलियो अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नेशनल पल्स पोलियो अभियान 3 मार्च से शुरू किया जाएगा। जिले को पोलियो मुक्त करने की दिशा में सभी विभाग मिलकर कार्य करें। नोडल अधिकारी योगेश मलिक ने बताया कि जिले में 3 मार्च से 5 मार्च तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। पहले दिन बूथ एक्टिविटी होगीं। जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बूथ पर ही पोलियो की दवाइ पिलाई जाएगी। जिले में 884 बूथ बनाए गए है। जिसमें लगभग 1 लाख 85 हजार 436 बच्चों को इस राउंड में दवाइ पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 4 मार्च और 5 मार्च को डोर टू डोर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवाई पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में 47 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। जो कि सभी स्लिम एरिया,कंस्ट्रैक्षन साइट और भट्टïों पर जाकर बच्चों को कवर करेगीं। उन्होंने बताया कि 72 ट्रॉस्पिट टीम भी बनाई गई है। जो कि बस स्टैंड़ और रेलवे स्टेशन पर आने वाले बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाएगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *