पुलिस को मिली सफलता, साइबर ठगी गैंग के एक आरोपी को किया गिरफ्तार

0

City24news@ऋषि भारद्वाज

पलवल | जिला पुलिस अधीक्षक  डॉ अंशु सिंगला के  कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में थाना हथीन प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार की टीम ने साइबर ठगी गैंग के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

जानकारी देते हुए थाना हथीन प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि दिनांक 6 फरवरी 2024 को मंडकोला निवासी सिकंदर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने मंडकोला में सिलानी रोड पर डागर टेलीकोम के नाम से मोबाईल की दुकान कर रखी है। दि0 30-1-24 को एक ब्रेजा गाडी न० GJ05RP7635 में एक लड़का उसकी दुकान पर आया और उसने कहा कि उसके बच्चे बीमार हैं तथा डॉक्टर को पैसे देने के लिए उसे नगद 25 हजार रुपए दे दो वह Phone pay कर देगा । उसकी मजबूरी को देखते हुए मैंने उसे  25 हजार रुपए नकद दे दिए और उसने स्कैन करके मेरे खाते में 25 हजार रुपए फोन पे कर दिए। लेकिन वो 25 हजार रुपए दो दिन बाद वापिस चले गए। जो कि उस व्यक्ति ने उसके साथ धोखाधड़ी कर 25 हजार रुपए ठग लिए। शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी  सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

प्रभारी थाना ने आगे बतलाया कि मामले में सहायक उप निरीक्षक नेपाल सिंह के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने साइबर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर वारदात में शामिल जिला गोवर्धन, उत्तर प्रदेश निवासी दसवीं पास आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जांच इकाई ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी ब्रेजा, दो एटीएम कार्ड एवं दो मोबाइल बरामद किए। आरोपी से पूछताछ एवं जांच से सामने आया कि आरोपी की गैंग से जुड़े एक अन्य आरोपी ने झारखंड निवासी एक अन्य पीड़ित को उसके आधार कार्ड में कुछ कमियां बतलाकर उन्हें ठीक करने की ऐवज में मंडकोला निवासी पीड़ित के फोन पे स्कैन क्यूआर कोड को झारखंड के पीड़ित व्यक्ति के पास भेज कर उसके द्वारा ₹25000 डलवाने पाए गए। झारखंड निवासी पीड़ित ने इस साइबर ठगी के संबंध में उक्त राशि को बैंक से फ्रिज करवा दिया था।

प्रभारी थाना ने कहा है कि आरोपी से अन्य वारदातों के खुलासा होने की भी संभावना है जिसके लिए आरोपी को पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी का आपराधिक रिकार्ड भी खांगाला जा रहा है। साइबर ठगी से जुड़े सभी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *