फोन पे करने के नाम पर दुकानदार को लगाई 25 हजार रुपए की चपत

0

City24news@रोबिन माथुर

हथीन | फोन पे  से नकदी भेजने के नाम पर एक दुकानदार के साथ धोखाधड़ी कर  उसको 25 हजार रुपए की चपत लगा दी गई । हथीन पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि  मिंडकौला निवासी  सिकन्दर ने 6 फरवरी को केस दर्ज कराया  कि उसकी डागर टेलीकॉम के नाम से मिंडकौला दुकान है।  30 जनवरी को वह दुकान पर  था, उसी समय ब्रेजा कार में सवार होकर एक युवक आया। उसने कहा कि उसको 25 हजार नकद दे दो। उसको जरूरत है। वह उसके नम्बर पर  रकम  पे फोन कर देगा। उसने उसकी विनती पर 25 हजार रुपए नकद दे दिए। युवक ने फोन पे से  स्कैन कर  उसके खाते में रुपए डाल दिए। लेकिन दो दिन बाद यह रुपए उसके खाते से वापिस चले गए।  इस तरह दुकानदार के साथ 25 हजार रुपए की धोखाधड़ी हो गई। पीड़ित ने हथीन थाना पुलिस को शिकायत देकर  केस दर्ज कराया।  उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच आरंभ कर दी। उन्होंने बताया इसी बीच विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि उक्त ब्रेजा कार में एक युवक मिंडकौला की तरफ आ रहा है। जिस सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर स्यारौली रोड मिंडकौला से एक युवक को वारदात में इस्तेमाल कार सहित काबू कर जब उससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम तौफीक निवासी गांव दोसरस जिला मथुरा हाल आबाद गांव  सांचौली  सोहना में बताया । उन्होंने बताया कि काबू किए गए युवक से जब गहनता से पूछताछ की गई तो उसने उक्त वारदात को करना स्वीकार किया। आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार कर जब इस मामले के बारे में और गहनता से पूछताछ की गई तो  आरोपी ने स्वीकार किया है कि इस धोखाधड़ी के मामले  में उसके हिस्से में दस हजार रुपए आए हैं। आरोपी ने पूछताछ में रहस्य खोला है कि  उसके साथ इस अपराध में  परवेज एवं यूसुफ भी शामिल हैं। वे मिंडकौला गांव में ब्रेजा कार में आए। वह और परवेज गाड़ी में बैठे रहे । यूसुफ उर्फ आशिक निवासी आलीमेव दुकानदार के पास गया। उसने बच्चे बीमार होने एवं डॉक्टर को नकदी देने का बहाना बनाकर दुकानदार से 25 हजार रुपए लिए। जांच  अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके पास से एक मोबाइल और दो एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं। जांच अधिकारी एएसआई नेपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य दोनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। शीघ्र ही दोनों फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *