छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधियों द्वारा की जा रही ठगी के प्रति जागरूक किया
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। साइबर अपराध की रोकथाम के लिए और जनता को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा प्रत्येक माह के पहले बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। पुलिस द्वारा मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, मजबूत पासवर्ड, सॉफ्टवेयर अपडेट, फाइनेंसियल फ्रॉड से बचाव व सोशल मीडिया के सुरक्षित प्रयोग को केंद्र में रखकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
महिला थाना प्रबंधक निरीक्षक मंजू शाह ने पीजी कॉलेज नारनौल में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि लोग इंटरनेट का उपयोग करते समय अपने हित की साइबर सुरक्षा में चूक जाते हैं। जिसके कारण साइबर अपराधी किसी-न-किसी रूप में आपको अपना शिकार बना लेता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सामान खरीदने व बेचने के लिए विज्ञापन के माध्यम से लोगों से धोखाधड़ी की जाती है। साइबर ठगों द्वारा रिश्तेदार या परिचित व्यक्ति बनकर सोशल मीडिया कॉल व मैसेज द्वारा विपत्ति बताकर ऑनलाइन पैसे भेजने को कहा जाता है। ऑनलाइन लोन देने या दिलवाने के नाम पर लोगों से पैसे ठगे जाते हैं।
साइबर फ्रॉड से बचाव के दिए सुझाव:
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सामान मिलने पर ही कीमत का भुगतान करें तथा लिंक व क्यूआर कोड को सावधानी से स्कैन करें।
ठगों द्वारा रिश्तेदार या परिचित बनकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से करने वाली ठगी के संबंध मे पहले अपने उस रिश्तेदार को उसके खुद के फोन नम्बर पर सम्पर्क करके पूछताछ करें। फेसबुक/इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट होने वाली ठगी से बचने के लिए अपना फेसबुक अकाउंट को प्राइवेट रखें व समय-समय पर पासवर्ड बदलें और विशेष वर्ण का प्रयोग कर मुश्किल पासवर्ड लगाएं। इसके साथ ही अपनी आईडी में मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन का भी प्रयोग करें। फेसबुक/इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लडकी के नाम से मित्र अनुरोध भेजकर जाल में फंसाकर पैसे मांगने से होने वाली ठगी से बचने के लिए अनजान लोगों से सावधानीपूर्वक ही दोस्ती करें।
किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक ना करें, आधिकारिक साईट पर ही शॉपिंग करे, कस्टमर केयर के टोल-फ्री नम्बरों का ही प्रयोग करें, गुगल प्ले स्टोर से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड करते समय उनके द्वारा मांगी गई परमिशन को ध्यानपूर्वक पढक़र ही एक्सेस दें। पुलिस लगातार जिला वासियों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक कर रही है, ताकि आमजन इन अपराधियों के जाल में ना आएं। किसी प्रकार का साईबर अपराध होने पर साईबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।