संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन

0

City24news@अशोक कौशिक 

नारनौल। श्रीराम हनुमान गुणगान प्रचार मंडल एवं श्रीराम मेहंदीपुर बालाजी सेवा संघ द्वारा मंगलवार रात को हनुमान मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।

श्रीराम हनुमान गुणगान प्रचार मंडल एवं श्रीराम मेहंदीपुर बालाजी सेवा संघ द्वारा मंगलवार रात शहर की पुरानी कचेहरी स्थित टंकी वाले हनुमान मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल के प्रधान आचार्य क्रांति निर्मल ने की, जबकि मां नैना फतेह देवी मंदिर के महंत पंडित कैलाश हरित विशेष रूप से मौजूद रहे। सर्वप्रथम पंडित योगेश शर्मा ने यजमान दारा सिंह खत्री को परिवार सहित पूजन करवा बाबा की ज्योति प्रज्ज्वलित करवाई। इसके बाद गायत्री मंत्र व रामधुन के साथ सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया गया, जिसमें पंडित महेश शर्मा, विजय हल्दिया, योगेश शर्मा, दीपक शर्मा, कपिल निर्मल तथा दिनेश बारी ने सुंदरकांड पाठ के दौहे चौपाइयों का अपने मधुर स्वर से गायन किया।

पाठ समापन के बाद भजनों का दौर शुरू हुआ, जिसमें योगेश शर्मा ने थारी जय हो पवन कुमार मैं वारी जाऊ बालाजी, महेश शर्मा ने आना पवन कुमार हमारे हरी कीर्तन में भजन सुनाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। वहीं आचार्य क्रांति निर्मल ने धमाल सुनाकर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। अंत में यजमान को भगवान श्रीराम का चित्र भेंट कर मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर मुख्य रूप से  नरेश मित्तल,  रोहताश यादव, टेकचंद खत्री,  सुनील लखेरा, नरेंद्र यादव, नरसिंह दास बंसल, दिनेश गर्ग तथा विनोद राव आदि सहित काफी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *