4 व्यक्तियों को पीछे से तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर 3 की मौत
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | गाहड़ा सडक़ मार्ग पर बीती देर रात्री घटित एक सडक़ हादसे में 3 व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। कनीना के डीएसपी मोहम्मद जमाल,डीएसपी ट्रैफिक महेंद्र सिंह, शहर थाना इंचार्ज कमलदीप राणा, ट्रैफिक थाना इंचार्ज नरेश कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण कर हादसे के आरोपी कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस बारे में राजेश कुमार बावरिया,वासी वार्ड 10 कनीना ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मंगलवार रात्री करीब 11 बजे गाहड़ा रोड स्थित एक समारोह स्थल में आयोजित शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद उनके पडौसी बबलू,सज्जन, सुरेंद्र उर्फ सोनी व योगेश पैदल अपने घर लौट रहे थे। जब वे एक निजी स्कूल के समीप पंहुचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्लेटी रंग की कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में उपरोक्त सभी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय निवासी नागरिकों,पुलिस व एंबुलेंस की मदद से उप-नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया गया जहां चिकित्सकों ने योगेश 20 वर्ष,बबलू 30 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र उर्फ सोनी 32 वर्ष को प्राथमिक उपचार देकर पीजीआईएमएस रोहतक के लिए रैफर कर दिया जहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एक घायल व्यक्ति सज्जन को जिला अस्पताल नारनौल रैफर किया गया जहां उसका उपचार जारी है। उसकी हालत ठीक बताई गई है। ईधर हादसे के बाद आरोपी चालक कार को महेंद्रगढ सडक़ मार्ग पर भगा ले गया। राहगीरों को टक्कर लगने के कारण के अगले हिस्से के पार्टस टूटकर गिर पड़े थे। जिन पर कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर भी अंकित थे। घटना की सूचना नागरिकों ने ईआरवी वाहन, पुलिस कंट्रोल रूम में दी। वीटी मिलने पर चौकन्नी हुई पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तो कार को महेंद्रगढ रोड स्थित उन्हाणी गांव के समीप से बरामद कर लिया गया। कहा जा रहा है कि सडक़ पर दौड रही कार अचानक बंद हो गई थी जिसे चालक रोड़ पर खड़ी करके फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। कनीना शहर थाना इंचार्ज कमलदीप राणा ने बताया कि राजेश की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ भादस: की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर महेंद्रगढ अस्पताल में मृतकों का पंचनामा करवा शव परिजनों को सौंप दिया। जहां गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। आरोपी कार चालक को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।