संगवाड़ी में हुआ कानूनी साक्षरता मिशन  प्रतियोगिता का आयोजन।

0

City24news@निकिता माधोगड़िया

रेवाड़ी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगवाडी में जिला स्तरीय कानूनी साक्षरता मिशन प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला शिक्षा विभाग रेवाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

जिला शिक्षा अधिकारी नसीब सिंह ने बताया कि उक्त प्रतियोगिताएं प्रतिवर्ष विद्यार्थियों में कानूनी साक्षरता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए आयोजित करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी 10 आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रत्येक खंड से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहने वाली टीमों ने भाग लिया। खंड जाटूसाना उक्त प्रतियोगिता का ओवरऑल विजेता बना।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रावमावि आसियाकी पांचौर सांपली, पीएम श्री रावमावि कापड़ीवास तथा रावमावि बुडौली ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय, डॉक्यूमेंट्री में पीएम श्री रावमावि बीकानेर, रामॉसंवमावि बोडिया कमालपुर तथा रावमावि गूगोढ़ ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय; स्किट में रावमावि संगवाडी, पीएम श्री रावमावि खोरी व राकवमावि गुरावड़ा की टीमें पहले, दूसरे व तीसरे; कविता वाचन में पीएम श्री रावमावि पाल्हावास, पीएम श्री राकवमावि रेवाड़ी, रामॉसंवमावि बोडिया कमालपुर ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय; भाषण में रावमावि कंवाली, रावमावि भाड़ावास, रावमावि संगवाडी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय; निबंध में पीएम श्री रावमावि पाल्हावास, पीएमश्री राकवमावि रेवाड़ी, राकवमावि बावल ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय; वाद-विवाद में रावमावि सीहा, रावमावि कंवाली, रावमावि बेरली खुर्द ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय; ऑन द स्पॉट पेंटिंग में रावमावि गुगोढ, रावमावि कन्हौरी, रावमावि आसियाकी पांचौर सांपली ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय; स्लोगन लेखन में रावमावि रतनथल, रावमावि मोहनपुर, रावमावि माजरा भालखी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय; पीपीटी में पीएमश्री रावमावि खोरी, रामॉसंवमावि बोडिया कमालपुर, रावमावि कंवाली ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी विजेताओं को जिला शिक्षा अधिकारी ने पुरस्कृत कर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से ना केवल विद्यार्थियों में बल्कि समाज में भी कानूनी जागरूकता आ रही है और समाज में अपराधों के साथ-साथ कुप्रथाओं पर भी अंकुश लगा है।

इस अवसर पर डीसीओ प्रदीप कुमार, बीईओ सतपाल धूपिया, अजय सिंह एडवोकेट, ललिता भारती एडवोकेट, ज्योति शर्मा एडवोकेट, हरिसिंह एडवोकेट सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्यगण, मनोज कुमार प्राचार्य बीकानेर, अनिल प्रधान प्राचार्य कंवाली, निर्णायक मंडल में यशवंत, हेमंत यादव, संजय, केशव, हरीशचंद्र, मनीष कुमार, आरती यादव, बिंदु, दीपक, संजय डाबला, सीमा यादव, डॉ ज्योति, सुधीर यादव, विभिन्न विद्यालयों के टीम प्रभारी विद्यार्थियों सहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन मेजबान विद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. ज्योत्सना यादव ने बखूबी किया कार्यक्रम के अंत में संगवाडी स्कूल के प्राचार्य कर्मवीर ने सभी का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *