बिजली उपभोक्तओं ने भारी भरकम बिल आने पर जताया आक्रोस

0

City24news@सुनील दीक्षित 

कनीना | बिजली उपभोक्ताओं को निगम द्वारा पिछले करीब छह माह बाद भारीभरकम बिल थमाने पर उनमें आक्रोस बढ रहा है। बिजली उपभोक्ता सुरेश यादव कनीना, राजीव,नरेश कुमार, रामनिवास, सुनील कुमार, रजत,सहदेव,अनिल शर्मा, नरेंद्र कुमार ने बताया कि मीटर रीडर द्वारा मनमर्जी मुताबिक रीडिग़ दिखाकर बिल बनाए गए हैं। जिन्हें ठीक करवाने को लेकर उपभोक्ता प्रतिदिन बिजली निगम कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। उनकी समस्या का तत्काल समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि निगम कि ओर से प्रति माह बिल वितरित न कर उपभोक्ताओं को चूना लगाया जा रहा है। मिनीमम यूनिट स्लैब को नजर अंदाज कर मैक्सीमम यूनिट चार्ज कर वसूली की जा रही है। जिससे उपभोक्तओं की जेब ढीली हो रही है। जबकि प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला की ओर से बीते समय उपभोक्ताओं को प्रतिमाह बिजली बिल उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा की गई थी। जो अभी तक घोषणा मात्र बनी हुई है। इस बारे में बिजली निग कार्यालय कनीना के एसडीओ यूके वर्मा ने बताया कि पहले मीटर रीडिंग का कार्य एचईएसएल की ओर से किया जा रहा था,कार्य न करने की वजह से उसे ब्लैक लिस्ट किया गया है। उसके स्थान पर अब पावरटेक कम्पनी को मीटर रीडिंग कर बिल वितरित करने का जिम्मेवारी दी गई है। कुछ समय बाद उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान हो जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *