हकेवि में एनएसएस शिविर का पाँचवा दिन
City24news@अशोक कौशिक
नारनौल। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पाँचवें दिन आयोजित व्याख्यान सत्र में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के डॉ. प्रवेश कुमार व दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. मुकेश कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने की।
प्रो. सुषमा यादव ने स्वयंसेवकों से संवाद करते हुए व्यक्ति निर्माण में एनएसएस की भूमिका को महत्त्वपूर्ण बताया। उन्होंने स्वयंसेवकों से पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने का भी आह्वान किया। प्रो. यादव ने कहा कि हमें अपने ज्ञान पर गर्व होना चाहिए घमंड नहीं। उन्होंने कहा कि सेवा से संस्कार की संस्थापना होती है। संस्कार से राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक इन तीनों कार्यों को भली प्रकार से करते हैं। समरस समाज की स्थापना स्वयंसेवकों के कार्य में निहित होनी चाहिए।
राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर आधारित शिविर के पाँचवे दिन के पहले व्याख्यान सत्र में हकेवि के औषध विज्ञान विभाग में सहायक आचार्य डॉ. मनीषा पांडे ने दवा व औषधि प्रयोग के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया।
व्याख्यान सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. प्रवेश कुमार ने स्वामी विवेकानंद और पं. दीन दयाल उपाध्याय पर उद्बोधन देते हुए कहा कि आज का युवा ही आज का नागरिक है। अगर युवा शब्द को उल्टा करे तो वायु बनता है और जिस प्रकार वायु की शक्ति सब बदलने की क्षमता रखती हैं, वैसे ही युवा समाज को बदलने की क्षमता रखता है। उन्होंने युवाओं को सत्य पथ व ज्ञान के पथ पर सद्भावना से चलने को कहा। व्याख्यान सत्र में दूसरे मुख्य वक्ता डॉ. मुकेश कुमार ने एनएसएस स्वयंसेवकों को स्वास्थ्य व योग के बारे में अवगत कराते हुए युवाओं को अपनी सेहत, अपनी खुशी व अपनी सफलता के लिए सक्रिय रूप से अपनी जीवन शैली पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को कौशल जीवन शैली के महत्त्व से भी अवगत कराया।
शिविर के पाँचवें दिन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजन किया गया।
शिविर के तीसरे दिन व्याख्यान सत्र के साथ संगीत प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। व्याख्यान सत्र में हकेवि के प्रो. दिनेश चहल ने प्रतिभागी स्वयंसेवकों को संवेदनशीलता, जागरूकता प्रेरणा, प्रतिभा एवं जिम्मेदारी भाव से अवगत कराया। उन्होंने सभी युवाओं को स्वास्थ्य, योगा व सामूहिक कार्य के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में एनएसएस इकाई के समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार, एनएसएस अधिकारी डॉ. नीलम, डॉ. मुकेश उपाध्याय एवं डॉ. युधवीर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. युधवीर ने प्रस्तुत किया।