सरकारी अस्पताल में कैंसर दिवस के मौके पर लोगों को जागरूक किया
City24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | पलवल, जिला नागरिक अस्पताल में विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में लोगों को कैंसर की बीमारी के प्रति जागरूक किया गया।
जिला नागरिक अस्पताल में कार्यरत सीनियर डेंटल सर्जन डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शरीर में कोई भी गांठ अगर जल्दी-जल्दी अपना आकार बदल रही है और शरीर में फैल रही है तो वह कैंसर हो सकता है कैंसर की बीमारी के बारे में समय पर पता लगने पर मरीज को जल्द ही उपचार से ठीक कर पाना संभव है कैंसर की रोकथाम के लिए लोगों को इस रोग के प्रति सचेत रहना चाहिए उसे समय-समय पर डॉक्टरों की सलाह पर नियमित रूप से अपनी जांच करवानी चाहिए डॉ नरेंद्र कुमार ने कहा कि कैंसर का मुख्य कारण बीड़ी और सिगरेट के साथ तंबाकू का सेवन करना है। इसलिए वह लोगों से अपील करते हैं कि आज से वह इनका सेवन करने से बचे।