विद्यालय में साइंस एकस्पो कार्यक्रम का आयोजन,सैंकडों छात्रों और अभिभावकों ने लिया हिस्सा

0

City24news@ऋषि भारद्वाज

होडल | राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित किडजी माउंट ऐरा स्कूल में रविवार को सार्इंस एकस्पो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा तैयार की गई साईंस प्रदर्शनी का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय चेयरमेन बृजेश शर्मा ने की। इस अवसर पर शिक्षाविद राजप्रसाद शर्मा,बृजेश शर्मा,शिक्षा सलाहकार रीना शर्मा,प्रधानाचार्य खुशबू मंगला,डी.पी.सिंह,योगेश सौरोत, मधुसूदन भारद्वाज,सतीश कुमार, विष्णु गौड, सोनिया, कृष्णा, जगदीश, जगन्नाथ, रूपचन्द, बिजेंद्र स्वामी, प्रदीप कुमार, डा.सीमा गुप्ता आदि द्वारा मां सरस्वती की तश्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा साईंस,रामायण,भूगोल,सौर उर्जा व शिक्षा सम्बंधित अन्य कई प्रकार की प्रदर्शनी तैयार की गई, जिनका सभी अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया। जिनकी सभी अतिथियों ने सराहना की। आयोजित कार्यक्रम में छात्रों के अलावा अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन बृजेश शर्मा ने कहा कि आज दुनिया पूरी तरह से विज्ञान पर निर्भर हो चुकी है। आज के मॉडर्न युग में विज्ञान ने कई ऐसे चमत्कारिक अविष्कार कर चीजों को इतना आसान बना दिया है, जो कि इंसान पहले कभी सोच भी नहीं सकता था। विज्ञान की बदौलत ही आज हमारा सामाजिक और आर्थिक परिवेश पूरी तरह बदल गया है। इस प्रकार के आयोजन से छात्रों को विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त होती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *