बागवानी उत्कृष्टता केंद्र में आयोजित दो दिवसीय एक्सपो मेले का समापन

0

City24news@ऋषि भारद्वाज

होडल | राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एकीकृत बागवानी उत्कृष्टता केंद्र में आयोजित दो दिवसीय एक्सपो मेले का समापन  किया गया। आयोजित समारोह में विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. धर्मसिंह यादव मुख्यअतिथि तथा भाजपा विधायक जगदीश नायर के प्रतिनिधि राहुल नायर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में होडल,पलवल,हथीन व आसपास के दर्जनों गावों के सैंकडों महिला पुरुष किसानों ने हिस्सा लिया और आधुनिक तरीके से फसल उगाने की जानकारी ली। एक्सपो मेले के दौरान एफपीओ, मशीनरी बागवानी, कृषि एवं नर्सरियों से संबंधित विभिन्न उत्पादों की दर्जनों स्टॉलें लगाई गईं, जिनके माध्यम से किसानों को नई तकनीकि से सब्जी,फल व अन्य फसलें उगाने की जानकारी दी गई।  कार्यक्रम में मुख्यअतथि डा. धर्मसिंह यादव ने किसानों को बताया कि सरकार द्वारा बागवानी को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढाने के प्रति सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की तकनीकों और मशीनरी के माध्यम से किसानों को जागरुक किया जा रहा है।  प्रदेश में निरंतर बागवानी का क्षेत्र बढ़ रहा है और किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।  उन्होंने किसानों को परंपरागत खेती छोडक़र बागवानी की फसल अपनाने का आह्वान किया और कहा बागवानी और सब्जी व फलों की खेती करने से किसानों की आय दोगुनी से बढक़र चार गुनी तक होगी।  इस अवसर पर राहुल नायर ने भी किसानों को बागवानी के प्रति जागरुक किया और नई तकनीक से सब्जी,फल व अन्य फसलें उगाकर आय में वृद्धि करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की आय बढाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नायर ने सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए चलाई जा रहीं कल्यणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी डॉ.अब्दुल रज्जाक ने भी किसानों को बेर,अमरूद,नींबू वर्गीय, अनार आदि की आधुनिक उत्पादन तकनीक, विभिन्न फसलों में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की तकनीक, गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के साथ-साथ फसलों की उत्पादकता बढ़ाने की तकनीक के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव कांत, केंद्र के परियोजना अधिकारी डॉ. बिनीत यादव व कृषि विशेषज्ञ महावीर मलिक  ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से किसानों को अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्यअतिथि द्वारा बागवानी में उत्कृष्ट किसानों व व्यापारियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed