क्राइम ब्रांच हथीन ने अवैध हथियार धारक से हथियारों का जखीरा किया बरामद
City24news@रोबिन माथुर
हथीन । क्राइम ब्रांच हथीन (एवीटी) प्रभारी उप निरीक्षक दीपक गुलिया के अनुसार डॉ अंशु सिंगला, पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत उनकी टीम में तैनात हेड कांस्टेबल कर्मवीर ने विश्वसनीय सूत्रों की सूचना के आधार पर थाना हथीन क्षेत्र अंतर्गत नजदीक जयंती मोड हथीन से आरोपी को एक कारतूस से लोडेड देशी कट्टा अवैध हथियार सहित काबू किया। अवैध हथियार को कब्जा में लेकर आरोपी के विरुद्ध संबंधित थाना हथीन में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई गई। प्रभारी ने आगे बतलाया कि आरोपी को पेश अदालत कर एक दिन पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया तथा आरोपी की निशान देही पर आरोपी से एक राईफल 2 पोना वा 30 जिन्दा रोंद बरामद किए गए। अपराधिक रिकॉर्ड मुताबिक आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में चार मामले भी दर्ज होने पाए गए। जिनमें 2 मुकदमा हत्या तथा 2 मुकदमा गौकशी के हैं।आरोपी को आज बाद रिमांड पेश अदालत किया जाएगा।