कैंसर के खिलाफ लड़ाई में गेम चेंजर साबित हो रहा डिजिटल पीईटी-सीटी स्कैन
City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। कैंसर के खिलाफ लड़ाई में डिजिटल पीईटी-सीटी स्कैन ने काफी मदद की है और इससे डायग्नोसिस में सटीकता आई है. इन स्कैनर की मदद से कैंसर कोशिकाओं की लोकेशन, साइज और मेटाबोलिक एक्टिविटी की एकदम सही जानकारी प्राप्त होती है. इनसे कैंसर डायग्नोज करने में क्रांति आ गई है.
पीईटी-सीटी स्कैन पीईटी (पोजीट्रान एमिशन टोमोग्राफी) और सीटी (कम्प्यूटेड टोमोग्राफी) का कॉम्बिनेशन होता है. हाई ग्लूकोज यूज का पता लगाकर इनके जरिए लंबे समय से कैंसर की लोकेशन की पहचान की जाती है. सीटी स्कैन की मदद से कैंसर लोकेशन की एक बेहतर समझ मिलती है, खासकर इससे ये पता लग जाता है कि कैंसर कितना फैला है. फोर्टिस हॉस्पिटल गुरुग्राम में न्यूक्लियर मेडिसिन की सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर इशिता बी. सेन ने कहा, ”डिजिटल पीईटी-सीटी स्कैनर के इस्तेमाल ने कैंसर का पता लगाने में काफी अहम रोल निभाया है. ये स्कैनर सुपरहीरो की तरह काम करते हैं, कैंसर कोशिकाओं की एकदम सटीक और अहम डिटेल इनकी मदद से पता चलती हैं.”ये कैंसर तकनीकी तौर पर काफी उन्नत होते हैं जिनके जरिए शरीर के अंदर मौजूद कैंसर कोशिकाओं की सही लोकेशन, उनके साइज और मेटाबोलिक एक्टिविटी का अच्छे से पता चल जाता है. किसी भी तरह के कैंसर सेल्स या उससे जुड़ी कोई भी विसंगति इसकी पहुंच से बच नहीं पाती है. इसका फायदा ये होता है कि बीमारी का शुरुआती स्टेज