पृथला गांव के रहने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
City24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल । पलवल के पृथला गांव के रहने वाले एक 43 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं परिजन मामले में हत्या की आशंका जता रहे हैं। गदपुरी थाना पुलिस ने मामले में 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
गदपुरी थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि 18 अगस्त को पृथला गांव के निकट रेलवे लाइन पर हादसे का शिकार होकर गांव पृथला निवासी 43 वर्षीय सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका दिल्ली के सरकारी अस्पताल में उपचार चला और सर में गहरी चोट लगने के कारण वह तभी से कोमा में था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद परिजन उसे घर ले आए और सर लगी गहरी चोटों के कारण आज सुबह उसने घर पर दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में 174 की कार्रवाई करते हुए जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा कि आखिरकार सुभाष की मौत किन कर्म से हुई है। वहीं मृतक के परिजनों की माने तो 17 अगस्त की शाम को घर से सुभाष को पड़ोसी संजय अपने साथ ले गया था और 18 अगस्त की सुबह उसका फोन आया कि सुभाष को गांव पृथला के निकट रेलवे लाइन के पास चोट लग गई। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुँचे। तो वहां पुलिस पहले से ही मौजूद थी और सुभाष के सर में गहरी चोट लगी हुई थी। जिसे एम्बुलेंस की मदद से वह उपचार के लिए बल्लभगढ़ के अस्पताल लेकर पहुँचे। जहाँ से उसकी हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली के सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार किया गया और डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि सुभाष के सर पर किसी हथियार से वार किया गया। जिससे उसके सर में गहरी चोट लगने के कारण वह कोमा में चला गया है। उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने सुभाष को घर भेज दिया और आज सुबह सुभाष ने घर पर सर में लगी गहरी चोटों के कारण दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि उन्हें शक है कि संजय ने सुभाष की हत्या की है। परिजनों ने मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए और जो भी इस मामले में दोषी है। उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।