बीजेपी सरकार में विकास के मामले में पिछड़ा देश व प्रदेश : कुमारी शैलजा
City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने कहा वर्तमान सरकार के कार्यकाल में देश व प्रदेश बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, औद्योगिक दृष्टि आदि सभी मामलों में पिछड़ गया है। लोग बिजली, पानी, सडक़ें व सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे है, लेकिन सरकार में बैठे मंत्री व विधायक जनसमस्याओं पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है। इसलिए जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है और इस सरकार से पीछा छुड़ाना चाहती है। इस दौरान जेजेपी के जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार भाटी ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।
कुमारी शैलजा शुक्रवार शाम को महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव वंदना सिंह की ओर से सेक्टर-3 स्थित रॉयल फार्म में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थी। इससे पूर्व कुमारी शैलजा को पुष्प वर्षा करते हुए रैली स्थल तक लाया गया। जहां पर वंदना सिंह ने कांग्रेसी नेताओं के साथ शैलजा को पगड़ी बांध और माला पहनाकर स्वागत करते हुए तलवार भेंट की। कुमारी शैलजा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की बुनियाद पूरी तरह से झूठ पर टिकी हुई है। ऐसे में हर हरियाणवी को उनके झूठ से अवगत करवाने के लिए लिए कांग्रेस ने जनसंदेश यात्रा शुरू की है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर साल दो करोड़ नौकरियों देने का वादा किया था, जो कि पूरी तरह से जुमला साबित हुआ, क्योंकि आज हरियाणा का युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में परिवर्तन की लहर चल उठी है और यह लहर भाजपा को सत्ताविहिन करके ही थमेगी। उन्होंने रैली में आए लोगों से कहा कि अगर वह अपना भविष्य बेहतर चाहते है तो आने वाले चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके झूठी भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाए। इस अवसर पर रैली की आयोजक वंदना सिंह ने जनसभा में उमड़े सभी लोगों का अभिवादन करते हुए