राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण शिविर में भारत सरकार के सदस्य करेंगे अध्यक्षता-एडीसी

0

City24news@रोबिन माथुर

हथीन । अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता ने बताया कि आगामी 5 फरवरी को सदस्य, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार सुश्री प्रीति भारद्वाज दलाल अपने दौरा कार्यक्रम के अनुसार जिला पलवल, हरियाणा में बच्चों के अधिकारों और अधिकारों के उल्लंघन और वंचितता से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए बेंच/शिविर की अध्यक्षता करेंगी।

जिला बाल संरक्षण इकाई, पलवल महिला एवं बाल विकास विभाग पंचकुला (हरियाणा) 5 फरवरी 2024 समय: प्रातः 10:00 बजे स्थान राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल हथीन में राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग नई दिल्ली शिविर/बैंच का आयोजन जन सुनवाई में बच्चों से सम्बन्धित निम्न प्रकार की समस्याओं की सुनवाई की जाएगी।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी जाहुल खान ने बताया कि जानकारी देते हुए बताया कि सुनवाई से सम्बन्धित जैसे बाल मजदूरी,बाल भिक्षावृत्ति, बच्चों का शोषण, शारीरिक मानसिक, अवैध दत्तक ग्रहण ( गोद नामा),गुमशुदा बच्चें, बच्चें के पुलिस ने पीटा,बच्चों के खिलाफ हिंसा जिला प्रशासन पलवल (हरियाणा),प्रिंट मिडिया व इलैक्ट्रोनिक मिडिया के द्वारा बच्चों के अधिकारों का हन्न,स्कूलों का अभाव बच्चों की स्कूल,  स्वास्थय, बाल यौन शौषण से सम्बन्धित  शिकायतें,पडोस में स्कूल की अनुपस्थिति, बुनियादी ढ़ाचें की कमी ,विकलांगता संबंधी शिकायत,बच्चों का किसी भी प्रकार अधिकारों का हन्न से सम्बन्धित शिकायतो के लिए आप जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय प्रथम तल, कमरा नं0 111A लघु सचिवालय, कुसलीपुर पलवल को अपनी शिकायतें भेज सकते है।

राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग नई दिल्ली शिविर/बैंच का आयोजन जन सुनवाई  के दृष्टिगत शनिवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग दिल्ली से आए हुए दामिनी शर्मा, समरेंद्र वत्स और जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद पूनम सुपरवाइजर आंगनवाड़ी प्रिंसिपल ने कार्यक्रम स्थल राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा किया। और आंगनबाड़ी सेंटरो को भी चेक किया गया इसके अलावा सरकारी अस्पताल हथीन का भी निरीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *