जिला स्तरीय लीगल लिटरेसी कार्यक्रम में प्रतिभागियों किया गया सम्मानित
City24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीट्यूट औरंगाबाद के प्रांगण में विद्यालय शिक्षा विभाग हरियाणा तथा विधिक सेवा प्राधिकरण हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता तथा कानूनी दिशाएं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के सुनील दलाल कॉलेज प्रशासक रहे जबकि अध्यक्षता बीआरसी दयानंद दलाल द्वारा की गई तथा संचालन जिला कोऑर्डिनेटर योगेश सौरोत द्वारा किया गया। तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी होडल, पलवल, हसनपुर किरणबाला, मामराज रावत, अमर सिंह, प्रधानाचार्य प्रोफेसर लक्ष्मी शर्मा, पुनीत मक्कड़, बृजेश शर्मा, जिला लीगल सेल से नवीन रावत, पिंकी शर्मा, अमित कुमार आदि ने शिरकत की।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला को ऑर्डिनेटर योगेश सौरोत ने बताया विद्यार्थियों में कानून के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्लोगन, पेंटिंग, निबंध, भाषण, नाटक, डिबेट, पावरप्वाइंट, डॉक्युमेंट्री तथा प्रश्नोत्तरी सहित 10 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को को ₹2100 द्वितीय को ₹1500 व तृतीय को ₹1100 का इनाम प्रदान किया जाएगा। इस अवसर जिला लीगल सेल के पदाधिकारी द्वारा पर कानूनी दिशाएं कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को कानून का पालन करने तथा लोगों को कानून के प्रति जागरूक करने की शपथ भी दिलाई गई। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रभु दयाल, शारदा पाराशर, नरेंद्र, राम अवतार बालमुकुंद, सावंत, हरीश चंद, वीर सिंह, विष्णु गौड, सुरेंद्र सिंह, गीता देवी, विजेंद्र महलावत, महेश गौड, रीना, मोनिका , कपिल, सुरेंद्र, द्वारा निभाई गई।