पुलिस ने उटावड़ गांव में छापा मारकर 61 किलोग्राम गौमांस बरामद 

0

City24@रोबिन माथुर

हथीन । हथीन उपमंडल के गांव उटावड में गौकशी का अवैध धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। गौकशी जैसे जघन्य अपराध पर अंकुश लगाने के लिए न जाने कितनी बार पंचायतों का आयोजन हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद भी गौकशी व गौतस्करी का अवैध धंधा बदस्तूर जारी है। पंचायतों में ठोंडा गौकशी व गौतस्करी रोकने के लिए बड़ी – बडी घोषणा व दावे करते हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि उक्त पंचायतें केवल मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए की जाती रही हैं। आज तक एक भी आरोपी पर पंचायत जुर्माना तक नहीं लगा पाई , बल्कि उक्त पंचायतें ढकोसला बनकर रह गई। यही कारण है कि उटावड गांव में यह अवैध धंधा बंद होने की बजाय लगातार जारी है। गौ-हत्यारों व गौतस्करों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अनेक बार पुलिस पर जानलेवा हमला तक कर चुके हैं। इसी कड़ी में एक और गौकशी का मामला प्रकाश में आया है। उटावड थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस्लामबादी मोहल्ला में एक मकान पर छापा मारकर एक आरोपी को मौके से भागते हुए काबू कर लिया जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मौका से 61 किलोग्राम गौमांस व गौकशी करने वाले औजारों को बरामद कर पुलिस कब्जा में लिया है। इस संदर्भ में उटावड थाना पुलिस ने ताहिर व सद्दीक निवासी इस्लामबादी मोहल्ला उटावड के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी टेक सिंह डागर ने बताया कि एक आरोपी ताहिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी सद्दीक मौका से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा तथा फरार आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed