होडल क्षेत्र में ठंड का सितम लगातार जारी
ठंड की वजह से मजदूर लोग परेशान
city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल क्षेत्र में ठंड का सितम लगातार जारी है। आज सुबह से ही राष्ट्रीय राजमार्ग, केएमपी- केजीपी एक्सप्रेसवे सहित अन्य मार्गों पर घना कोहरा देखने को मिला। सड़को पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम थी। जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाप का सहारा लेते हुए भी नजर आए। खासकर इस ठंड में मजदूर लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।।होडल क्षेत्र में लगातार कोहरा पड़ रहा है जिसकी वजह से आज राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 19 पर घने कोहरे की चादर छाई रही । सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घने कोहरे की वजह से वाहन चालक सड़कों पर अपने वाहनों को धीमी गति से चलते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही हेडलाइट और डिपर लाइट का भी प्रयोग कर रहे हैं। जिससे कि किसी तरह की कोई सड़क दुर्घटना ना हो। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाप का सहारा भी ले रहे हैं। वही पलवल में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिला सरस्वती ने बताया कि वह यहां पर चटाई बनाने का काम करती है। सरस्वती ने बताया कि आज सुबह 5 बजे से ही क्षेत्र की सड़कों पर घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए वह आग का सहारा ले रहे हैं। कड़ाके की ठंड के चलते उनकी रोजाना की मेहनत – मजदूरी पर भी काफी प्रभाव पड़ रहा है। क्योंकि इस ठंड की वजह से लोग अपने घरों से कम निकल रहे हैं। जिसके चलते उनकी चटाई भी नहीं बिक पा रही है और अब तो उन्हें रोजी-रोटी का संकट भी सताने लगा है।