किसान के खेतों से सोलर पैनल चोरी, पुलिस ने किया मामला दर्ज
city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल क्षेत्र में खेतों पर सिंचाई के लिए लगी बिजली की मोटरे चोरी होने की वारदातों लगातार हो रही हैं, लेकिन अब सौर उर्जा के पैनल भी चोरों के निशाने पर हैं। ग्रामीणों द्वारा लगाई गई बिजली की मोटर एवं सोलर पैनल चोरी की घटना लगातार हो रही हैं। अब गांव भिडूकी निवासी किसान के खेतों पर लगे सोलर पैनल चोरी होने का मामला सामने आया है। पीडित किसान ने मामले की शिकायत हसनपुर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने किसान की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। गांव निवासी समय सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने सिंचाई के लिए खेतों पर सोलर पैनल लगाया हुआ है। 27 जनवरी को जब वह खेतों पर पहुंचा तो वहां लगे सोलर पैनल गायब मिला। उसने सौर उर्जा के पैनल को आसपास काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। बाद में उसने मामले की शिकायत थाना पुलिस को दी। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है।