रोग से मुक्त करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों ने लिया प्रण
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | विकसित भारत अभियान कार्यक्रम के तहत मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला नागरिक अस्पताल व लघु सचिवालय पलवल के सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों को हरियाणा प्रदेश को कुष्ठ रोग से मुक्त करने हेतु शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ चढक़र हिस्सा लिया।।इस मौके पर सभी ने व्यक्तिगत रूप से कुष्ठï रोग से प्रभावित व्यक्तियों के खिलाफ कलंक और भेदभाव को समाप्त करने के लिए एकजुट होकर काम करने का प्रण लिया। इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डा. संजय शर्मा, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव वाजिद अली, जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह, लेखाकार अंजली, जिला समन्वयक आरती मुख्य रूप से उपस्थित रहे।