हथीन क्षेत्र में 29 जनवरी से शुरू हुआ मतदाता सूची का अपग्रेडेशन कार्य

0

????????????????????????????????????

सभी दावे व आपत्तियों पर सुनवाई के बाद 18 मार्च को होगा मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा की ओर से जारी अधिसूचना के तहत नगर पालिका हथीन के आगामी चुनाव हेतु विधानसभा मतदाता सूची के आधार पर नगर पालिका मतदाता सूचियां तैयार होनी है। इसलिए हथीन नगर पालिका क्षेत्र की मतदाता सूची का अपग्रेडेशन का कार्य 29 जनवरी 2024 से शुरू किया गया है। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना की जानकारी देते हुए बताया कि 22 जनवरी 2024 को प्रकाशित विधानसभावार मतदाता सूची में सम्मिलित किए गए नगर पालिका हथीन के वार्ड नंबर 1 से 14 के नए मतदाताओं को समाहित करते हुए नई मतदाता सूची का वार्डवाइज 29 जनवरी से 07 मार्च तक ड्राफ्ट तैयार किया जाना है। इसका फाइनल प्रकाशन 18 मार्च 2024 को होगा। प्रकाशन के बाद मतदाता सूची की प्रति उपायुक्त कार्यालय पलवल, नगर पालिका कार्यालय हथीन जिला प्रशासन की वैबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि मतदाताओं के दावे व आपत्तियां स्वीकार करने के लिए वार्ड वाइज मतदाता सूची का प्रकाशन 9 फरवरी को किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति उपरोक्त ड्राफ्ट को देखने के उपरांत अपने दावे एवं आपत्तियां संबंधित पुनरीक्षण अधिकारी के समक्ष 16 फरवरी 2024 तक भेज सकेंगे, जिनका पुनरीक्षण प्राधिकारी द्वारा 27 फरवरी 2024 तक निपटारा करना होगा। प्राधिकारी के निर्णय के विरूद्ध उपायुक्त पलवल के समक्ष अपील 1 मार्च तक की जा सकेगी। उपायुक्त पलवल द्वारा इन अपील का निपटारा 07 मार्च तक किया जाएगा। इस प्रक्रिया के संपन्न होने के उपरांत नगर पालिका हथीन के सभी 14 वार्डों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन आगामी 18 मार्च 2024 को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *