लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में एसडी स्कूल के विद्यार्थियों का रहा दबदबा
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में बुधवार को आयोजित खण्ड स्तरीय लीगल लिटरेसी मिशन प्रतियोगिता में एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला के विद्यार्थियों का दबदबा रहा | आयोजन समिति की ओर से आयोजित करवाए गए विभिन्न इवेंट्स में आने को विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया | विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि कविता पाठन में नैन्सी ने प्रथम, भाषण प्रतियोगिता में मधुर ने द्वितीय, स्पोर्ट पैंन्टिंग में मृणाल ने द्वितीय व दहेज प्रथा पर आधारित नाट्य मंचन में कंचन व उसकी टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं महानिदेशक उच्चतर शिक्षा हरियाणा पंचकुला के मार्गदर्शन में स्टूडैंन्ट्स लीगल लिटरेसी मिशन के अंतर्गत आयोजित की गई। चेयरमैन ने कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से बुद्धि का विकास होता है और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है |