मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
महेंद्रगढ़ में नंबरदार एसोसिएशन ने जताया रोष, 6 महीने से मानदेय नहीं मिला
सिटी 24 न्यूज/ अशोक कौशिक
नारनौल। महेंद्रगढ़ में नंबरदार एसोसिएशन ने लघु सचिवालय में बैठक कर रोष जताते हुए अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार मदनलाल शर्मा को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नंबरदारों को 6 महीना से मानदेय भत्ता नहीं दिया गया।
महेंद्रगढ़ के लघु सचिवालय में मंगलवार को नंबरदार एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता नंबरदार धर्मपाल पायगा ने की। बैठक में नंबरदार धर्मपाल व नंबरदार राजकुमार जांगड़ा खातोदड़ा ने बताया जिला महेंद्रगढ़ के नंबरदारों को मानदेय भत्ता अगस्त माह से नहीं दिया गया है उनका मानदेय भत्ता जल्द से जल्द दिया जाए। बैठक में कहा गया कि नंबरदारों को मानदेय हर महीने समय पर दिया जाए।
बैठक में कहा गया कि सरकार को 75 साल वाले नंबरदारों को नहीं हटना चाहिए । नंबरदार के देहांत के बाद पीढ़ी दर पीढ़ी उसके परिवार के सदस्यों को नंबरदार बनाया जाए।
उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की कि प्राइवेट बसों में उनसे किराया वसूला जाता है। इस समस्या का भी समाधान किया जाए । बैठक के बाद उन्होंने तहसीलदार को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा । इस अवसर पर काफी संख्या में नंबरदार उपस्थित रहे।