सांग सम्राट मास्टर नेकीराम के नाम पर सम्मान शुरू न होना पीड़ादायक : रमेश ठेकेदार
कई बार मंत्री डॉ बनवारी लाल से मिल सांग सम्राट को सम्मान दिलाने की उठी मांग पूरी न होना आश्चर्यजनक!
city24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। जिला के गांव जैतड़ावास में जन्में प्रसिद्ध सांग सम्राट व लोक कवि मास्टर नेकीराम को सरकारी स्तर पर सम्मान दिलाने की मांग अब तेज हो गई है। बावल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता रमेश ठेकेदार ने भी इसका समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मास्टर नेकीराम प्रदेश के वरिष्ठ सांग सम्राट व लोक कवि रहे हैं। उन्होंने 60 वर्षों तक हरियाणवी साहित्य व लोक संस्कृति के विकास में योगदान देते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया। इसके बावजूद भी मास्टर नेकीराम के नाम पर सम्मान शुरू न होना पीड़ादायक है जबकि उनके समकालीन लोक कवियों के नाम पर वर्तमान सरकार द्वारा सम्मान शुरू किए जा चुके हैं। विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा उनके नाम पर पुरस्कार, आईजीयू मीरपुर में चेयर, पार्क व चौक आदि की स्थापना की कई वर्षों से मांग उठाई जा रही है। इसे लेकर सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल को कई बार ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. बनवारी लाल उसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं जिसमें मास्टर नेकीराम का गांव जैतड़ावास भी आता है। इसके बावजूद भी ये मांगे पूरी न होना आश्चर्यजनक है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस मामले में मंत्री डॉ. बनवारी लाल को राजनीति से ऊपर उठकर गंभीरता दिखानी चाहिए और सीएम मनोहर लाल से मास्टर नेकीराम के नाम पर सरकारी सम्मान जल्द घोषित कराना चाहिए।