केंद्रीय बजट से क्षेत्र की जनता की बंधी अनेकों उम्मीदें
- जीएसटी में कमी तथा किसानों के हित में विशेष प्रावधान की उम्मीद
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | हाल ही में पेश होने जा रहे केंद्रीय बजट को लेकर क्षेत्र के नागरिकों में बहुत से पहलुओं को लेकर उम्मीद बनी हुई है। देश की राजधानी नई दिल्ली से करीब 130 किलोमीटर दूर महेंद्रगढ जिले की जनता को आधौगिक क्षेत्र, रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण, सैंट्रल यूनिवर्सिटी से दिल्ली तक नैशनल हाईवे की कनेक्टिविटी, व्यापारियों को जीएसटी टैक्स में कमी, इंकम टेक्स स्लैब में छूट, कृषि एवं कल्याण तथा युवाओं को नौकरी के क्षेत्र राहत मिलने की उम्मीद है। इस बारे में कनीना मंडी वासी राहुल मित्तल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले बजट से उन्हें रेवाड़ी-सादुलपुर तक रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण होने की उम्मीद है वहीं सैंट्रल यूनिवर्सिटी जाट पाली से नई दिल्ली तक राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडऩे की संभावना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को बड़ी संख्या में राजस्थान तथा देश की राजधानी जाना पड़ता है। रेवाडी से सादुलपुर तक एकल ब्राडगेज लाईल होने से पैंसजेर ट्रेनों में अधिक समय व्यतीत होता है। इसी प्रकार सैंट्रल यूनिवर्सिटी जाटपाली में देशभर के छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उनके आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए नई दिल्ली तक नैशनल हाईवे की जरूरत है। जिन्हें केंद्र सरकार के बजट से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। शिक्षक कंवरसैन वशिष्ठ ने कहा कि व्यापारियों को जीएसटी टैक्स में छूट मिलनी चाहिए जिससे उन्हें आसानी हो सके। आमजन को इंकम टैक्स स्लैब में 10 लाख तक छूट मिले जिससे मध्यम श्रेणी के नागरिकों को राहत मिल सके।
रामबिलास पडतल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हितों को ऊपर उठाने की दिशा में प्रयास करने चाहिए। युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा करने चाहिएं। जिससे बढती बेरोजगारी पर अंकुश लगे सके। सरकार इस क्षेत्र में उधोगों को स्थापित करे जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल सकें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास तथा जनता के हितों को ऊपर उठाने के लिए बजट में विशेष प्रावधान करने की जरूरत हैं।