बिजली बोर्ड हथीन परिसर मे त्रिवार्षिक चुनाव सम्मलेन हुआ
बिजली बोर्ड वर्कर यूनियन के त्रिवार्षिक चुनाव मे सर्वसम्मति से राशिद जाकिर मलाई प्रधान व गोपाल रावत सचिव चुने
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के आह्वान पर बिजली बोर्ड हथीन परिसर मे त्रिवार्षिक चुनाव सम्मलेन हुआ। जिसकी अध्यक्षता यूनिट प्रधान नरेंद्र सोरोत ने की व मंच संचालन सचिव वेदपाल तेवतिया ने किया।
सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उप महासचिव जीतेन्द्र तेवतिया बताया की प्रदेश सरकार निगम मनेजमेंट कर्मचारियों का लगातार शोषण करती आ रही है, जिस से कर्मचारियों मे भारी नाराज़गी है। त्रिवार्षिक चुनाव सम्मेलन मे सचिव अजय सोरोत ने पिछले 4 साल की सगठनिक रिपोर्ट रखी तथा रमेश चंद रूँधी ने वित्त रिपोर्ट पेश की। सर्वसम्मति से पारित रिपोर्ट के बाद अगले तीन साल के लिए सभी पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया।
जिसमे राशिद जाकिर मलाई को प्रधान, नरेश शर्मा को उपप्रधान, गोपाल रावत को सचिव, नरेंद्र देसवाल को सहसचिव, रमेश चंद रूँधी को कैशियर, रविंद्र, जीतेन्द्र, बीर सिँह को संगठनकर्ता चुना गया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव समून खान, सर्किल सचिव राजेश शर्मा, इब्राहिम फोरमैन, रवि ठाकुर, हरेंद्र सहरावत, सुभाष फोरमैन, विष्णु सहरावत, लोकेश हथीन, अरसद बिसरु, जैकम खान, सरबजीत, अजय फोरमैन मुख्य रूप से मौजूद रहे।