होडल में मालगाड़ी की चपेट में आया रेलकर्मी
रेलवे ट्रैक पर काम कर रहा था बाल-बाल बचा साथी
city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | रात्रि में कोहरा होने के कारण बंचारी-शोलाखा रेलवे स्टेशन के मध्य एक रेलवे के कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि उसका दूसरा साथी बच गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। रेलवे पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर उन्हें मौके पर बुला लिया। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल भिजवा दिया। होडल जीआरपी चौकी प्रभारी चंद्रपाल के अनुसार, जिला उदयपुर (बिहार) निवासी रोहताश रेलवे में एसएनटी का कर्मचारी था। उन्होंने बताया कि वह होडल में ही अपने परिवार के साथ किराए पर रहता है। उन्होंने बताया कि देर रात सिंगनल फेल होने के कारण वह अपने एक साथी को साथ लेकर रेलवे पटरियों पर रेलवे के किसी कार्य से गया था। उन्होंने बताया कि कोहरा होने के कारण वह पलवल की ओर से आ रही माल गाड़ी की चपेट में आ गया। रोहतास के साथी ने रेलवे पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। फिल्हाल पुलिस इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान 174 के तहत कार्रवाई करने में जुटी हुई थी।