एसपी रेवाड़ी ने कुंड चौकी में की मोजिज लोगों से मुलाकात
नशा, साइबर फ्रॉड व महिला विरुद्ध अपराधों बारे किया जागरूक।
city24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। एसपी दीपक सहारन ने कुण्ड चौकी में क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में लोगों को नशा व साइबर फ्रॉड बारे जागरूक करना और महिला विरुद्ध अपराधों को रोकने व मनचलों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने बारे था। इस अवसर पर थाना खोल प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह भी मौजूद रहे।
श्री सहारन ने कहा कि पुलिस और आमजन के बीच बेहतर समन्वय से ही अपराध एवं अपराधियों तथा गैरकानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाया जा सकता है। पुलिस प्रशासन की ओर से नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में आमजन आगे आकर अपनी अग्रणी भूमिका निभाए तथा और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि नशे को समाज से पूरी तरह से खत्म किया जा सके। युवा अपनी ऊर्जा शिक्षा व खेलों में लगाएं तथा अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां-बाप तथा इलाके का नाम रोशन करें। नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के सभी लोगों को मिलकर सामूहिक प्रयास करना होगा, तभी हम पूरी तरह से नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त समाज की स्थापना कर पाएंगे। इस के आलावा सभी पंचायतो को खेलो का आयोजन करना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी नशा रूपी बीमारी से दूर रह सके।
उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की असली जगह जेल है इसलिए नशे का कारोबार करने वालों की सूचना निःसंकोच होकर पुलिस को दें, या मुझे मेरे मोबाइल नंबर 7056666100 पर व्हाट्सएप के माध्यम से दे सकते है। पुलिस प्रशासन ऐसी सूचना पर जल्द और कड़ी कार्रवाई करेगा।
उन्होंने बैठक में आए क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों से पुलिस व आमजन के बीच सामंजस्य स्थापित करने व अपराधों को रोकने को लेकर सुझाव भी लिए तथा पुलिस की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा आप सभी साइबर अपराधों से स्वयं को दूर रखे व सोशल मीडिया पर अन्जान लोगो से फ्रैंड व फॉलो रिक्वेस्ट असेप्ट ना करे, अपनी गोपनीय जानकारी किसी को ना दे। किसी भी साइबर अपराध के घटित होने की सूरत में तुरंत प्रभाव से हेल्पलाईन नं0 1930 पर काल करें।
उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत को करने के लिए क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों से अधिक सीसीटीवी कैमरे व सभी गांवों में ठीकरी पहरा लगाते रहने की अपील की। उन्होंने कहा की ठीकरी पहरा के दौरान पुलिस गश्त की भी हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर थाना खोल प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह, कुण्ड चौकी इंचार्ज एसआई महिपाल, श्याम सुंदर सभरवाल, सीएलजी कमेटी चेयरमैन सुनील भार्गव, जीतू चेयरमैन, आजाद सिंह नांधा, संजय मेहरा, प्रवीण भारद्वाज, ज्योति स्वामी, कुणाल राठी, रविंद्र सरपंच माजरा व आस-पास के गांवों के सरपंच व अन्य मौजिज व्यक्ति भी मौजूद रहे।