सदस्यता अभियान के लिए इनेलो जायेगी गाँव गाँव: भूपेंद्र दरियापुर

0

city24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। इनेलो पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक शिव होटल रामगढ़ रोड रेवाड़ी में आयोजित की गई ।

बैठक में मुख्य रूप से जिला के सदस्यता अभियान के प्रभारी भूपेंद्र सिंह दरियापुर ने शिरकत की, वहीं बैठक में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक वेद सिंह मुंडे विशेष रूप से  उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता इनेलो जिला प्रधान डॉक्टर राजपाल यादव ने की। बैठक को संबोधित करते हुए सदस्यता अभियान के प्रभारी भूपेंद्र सिंह दरियापुर ने कहा की इस सदस्यता अभियान के माध्यम से हम गांव-गांव जाकर नए सदस्य पार्टी के लिए बनाएंगे और चौधरी देवीलाल की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे।  इसके साथ ही बूथ स्तर  पर अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का काम भी करेंगे ताकि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता अपनी तैयारी पूरी कर सके। आज की बैठक में मुख्य अतिथि ने सभी प्रदेश, जिला, हल्का व ज़ोन के पदाधिकारीगणों का माला पहनाकर स्वागत किया।  एससी सेल के प्रदेश संयोजक वेद सिंह मुंडे ने कहा कि चौ देवीलाल व चौ ओमप्रकाश चौटाला ने  अनुसूचित जाति को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए ऐसी नीतियों व जनकल्याणकारी योजनाओ को लागू किया जिसका फायदा आज भी अनुसूचित जाति के लोगो को मिल रहा है । इसलिए एक बार फिर इनेलो पार्टी के साथ एससी वर्ग जुड़कर इनेलो को सरकार बनाएगा ताकि  उनके हितों की सरकार बन सके। इस अवसर पर इनेलो प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल, प्रदेश महासचिव एससी सेल सम्पत राम डहनवाल, महिला प्रधान कमला शर्मा,  वरिष्ठ नेता  वरूण गांधी, बावल हलका प्रधान सुमेर सिंह बनिपुर, रेवाड़ी हलका प्रधान विनय जैलदार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामकिशन छिल्लर व धर्मबीर चैयरमैन, एससी सेल संयोजक जगदीश प्रसाद डहीनवाल, व्यापार सेल जिला संयोजक विनोद शर्मा बावल, बुद्धिजीवी सेल संयोजक सतीश यादव एडवोकेट, युवा प्रदेश महासचिव ललित टिकला, जिला प्रधान महासचिव नरेश यादव उत्तम नगर, किसान सेल प्रदेश महासचिव प्रदीप शर्मा बावल,

किसान सेल के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जसवंत शाहपुर, सुरेन्द्र डूडी ढाकिया, सवाचन्द नम्बरदार, मुकेश खतोदिया धारूहेड़ा, एससी सेल शहरी प्रधान सुरेन्द्र मोरिया, कर्मचारी सेल प्रधान रामपाल यादव भांडोर, खेल प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव अनूप जीवड़ा, बावल युवा हलका प्रधान सचिन झाबुआ, रेवाड़ी युवा हलका प्रधान जस्सू राव मीरपुर, महिला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डोली गेरा, एडवोकेट अनिता सांगवान, राजेन्द्र प्रसाद जिनागल, प्रभु दयाल मेहरा, सुरजीत सिंह, योगेश कमालपुर, सहित अन्य नवनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *