एम्स के लिए 120 दिनों से चल रहा है धरना
- 30 जनवरी को एम्स संघर्ष समिति केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नाम देंगी ज्ञापन।
- 11 फरवरी तक माजरा एम्स का हो शिलान्यास, नही तो अनशन किया जाएगा शुरू।
city24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। एम्स संघर्ष समिति का अनिश्चित कालीन धरना आज लगातार 120वें दिन भी माजरा एम्स के शिलान्यास करके निमार्ण कार्य शुरू करवाने और एमबीबीएस क्लास लगाने और ओपीडी शुरू करवाने की मांग को लेकर पुरानी उप तहसील मनेठी में श्योताज सिंह पूर्व सरपंच मनेठी की अध्यक्षता में जारी रहा। सभी वक्ताओं ने यहां के जनप्रतिनिधियों के बारे कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि जनता को उल्लू बनाने से बाज आए। माजरा एम्स का झूठा श्रेय लेने के लिए गलत बयानबाज़ी ना करे। लेकिन न ही तो माजरा एम्स के शिलान्यास की तारीख बता रहे हैं और न ही माजरा एम्स के नाम से एमबीबीएस क्लास लगाने और ओपीडी शुरू करवाने की तारीख़ बता रहे हैं जबकि एम्स संघर्ष समिति इन मांगों को लगातार उठाती जा रही है और क्षेत्र की जनता पिछले कई सालों से एम्स के लिए आंदोलन कर रही है। सभी वक्ताओं ने सरकार से मांग की कि सरकार तुंरत माजरा एम्स का शिलान्यास करके निमार्ण कार्य शुरू करे और एमबीबीएस क्लास लगाने और ओपीडी शुरू करवाने की तारीख़ बताए। कल दिनांक 30 जनवरी 2024 को दोपहर 01.00 बजे एम्स संघर्ष समिति माजरा एम्स के शिलान्यास के लिए उपायुक्त रेवाड़ी के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपेगी और यदि फिर भी दिनांक 10 फरवरी 2024 तक यदि माजरा एम्स का शिलान्यास नहीं किया गया या शिलान्यास की तारीख नहीं बताई गई तो दिनांक 11 फरवरी 2024 से क्षेत्र की जनता अनशन पर बैठ जाएगी जिसकी सारी जिमेवारी सरकार और यहां के जनप्रतिनिधियों की होगी। वक्ताओं में मुख्य रूप से कामरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट, सुबेदार दिलबाग सिंह, कुमारी पूर्णिमा मनेठी, जगदीश शर्मा पाड़ला, कैलाश यादव मनेठी, महेन्द्र सिंह रिटायर्ड प्रिंसिपल, डॉक्टर एच डी यादव, मास्टर दयानन्द, अमर सिंह राजपुरा, मास्टर लक्ष्मण, मास्टर दयाराम, सतप्रकाश गोयल, रामनिवास शर्मा भालखी, बाबूलाल खोल, सांवल सिंह माजरा, डॉक्टर नरेन्द्र माजरा आदी रहे। धरने में महिलाओ की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। आज धरने में मुख्य रूप से राजबाई, टिडो, गिंदोडी, चावली, मथुरा, कोशल्या, भारती, संतोष, संतरा, शान्ति, भटेरी, कमला, भगवानदास, यादराम, जयदयाल,ओमप्रकाश, राजकुमार, देशराज साहब, बलवंत पंच, नंदराम बासदुदा, विनोद पंच, शिवदत्त, कृष्ण मनेठी, भजनलाल, पंकज कुमार पाड़ला सहित अनेकों महिलाओं एवं युवाओं और बुजारगों ने भाग लिया। धरने पर मंच संचालन ओमप्रकाश सैन ने किया।