एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में हुआ ’’परीक्षा पे चर्चा’’ का सीधा प्रसारण
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | एचडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में सोमवार को परीक्षा पर चर्चा का सीधा प्रसारण हुआ | जिसमें विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया | विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों सहित विद्यालय के शिक्षक हाजिर रहे | विद्यालय के चैयरमैन जगदेव यादव ने बताया की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परीक्षार्थियों के मानसिक तनाव को कम कर उनमें आत्मविश्वास जागृत करना और परीक्षा के लिए उन्हे सहज बनाना है। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षार्थियों को बिना घबराए सहज तरीके से परीक्षाओं में बैठने का संदेश दे रहे हैं | उन्होंने कहा कि इस वक्त देशभर के छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा की तैयारीयों में जुटे हुयें हैं | ऐसे में सोमवार को प्रधानमंत्री की ’’परिक्षा पे चर्चा’’ का 7 वां चरण आयोजित किया गया। जो सुबह 11 से बजे छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक और अभिभावकों के साथ चला | परीक्षार्थियों को परीक्षा में बेहतर करने और निराश नहीं होने के टिप्स बताए | इस कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित ’’भारत मण्डपम’’ से किया गया। चैयरमैन जगदेव यादव ने बताया की परिक्षा पे चर्चा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रशंनीय कार्यक्रम हैं जो हर वर्ष परिक्षार्थियों को परिक्षा के लिए बेहतर तरीके से तैयार करता हैं। उन्होने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को इसका अनुशरण व अनुपालन करना चाहिए।