पृथ्वी प्रकृति का श्रृंगार इसका संरक्षण हमारा नैतिक कर्तव्य: सुधीर

0

city24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हानी तेरी छात्राओं  ने सोमवार को धनौंन्दा -खड़कड़ाबास के बाबा दयाल मंदिर में साफ सफाई कर पौधों की देखभाल की | शिविर में पहुंचे सुधीर यादव ने कहा कि पृथ्वी प्रकृति का श्रृंगार है इसका संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेवारी है | पेड़-पौधे तथा सुंदरता बनाए रखने से वायुमंडल शुद्ध रहता है तथा शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है | शिविर के माध्यम से किया जा रहे कार्यों की ग्रामवासियों ने सराहना की। पंचायत समिति की पूर्व चेयरपर्सन सरला देवी ने कहा की गांव की स्वच्छता को लेकर एनएसएस की छात्राओं उत्कृष्ट पहल की है | उनके कार्य से ग्रामीण भी सफाई के प्रति जागरूक हुए हैं | सुधीर यादव ने ‘पर्यावरण संरक्षण  ‘के संदर्भ में कहा कि ब्रह्मांड में पृथ्वी पर ही जीवन है तथा जीवन  के लिए पर्यावरण संरक्षण प्रकृति का एक अमूल्य उपहार है। वह प्रत्येक तत्व जिसका उपयोग हम जीवित रहने के लिए करते हैं, वे सभी पर्यावरण के अन्तर्गत आते हैं।उन्होंने कहा कि -धरती हमारा निवास स्थान ही नहीं, अपितु हमारी माता भी है, इसके दोहन को रोकना हमारा कर्तव्य है। ‌पर्यावरण के प्रति व्यक्ति जागरूक नहीं होगा तो इसका दुष्परिणाम  मानव जाति को भुगतना पड़ेगा | धरती पर रहने वाले सभी जीवों की अस्मिता का आदर करें । उन्होंने नस की स्वयं सेविकाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया | इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सीमा देवी, सीमा देवी, दिनेश कुमार, अनिल कुमार, पवन एवं नीरज उपस्थित थे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *