आईटीआई पलवल में लगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेला

0

कुल 125 छात्रों ने करवाया अपना रजिस्ट्रेशन, कंपनियों ने 89 विद्यार्थियों को किया शॉर्ट लिस्ट

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | प्रशिक्षण एवं उद्यमशीलता निदेशालय (डीजीटी) भारत सरकार व कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के आदेश अनुसार हरियाणा राज्य की नोडल आईटीआई में छात्रों को अधिक से अधिक शिक्षुता एवं रोजगार दिलाने के लिए सोमवार 29 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेले (पीएमएनएएम) का आयोजन आईटीआई पलवल में किया गया।इस राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेले में फरीदाबाद व पलवल के औद्योगिक क्षेत्रों के विभिन्न उद्योगों ने भाग लिया, जिनमें मुख्यत: सुपर स्क्रूज प्राइवेट लिमिटेड मित्रोल, फ्लोवेल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड दीघोट, हरियाणा वायर्स प्राइवेट लिमिटेड पृथला, ट्रीनिटी टच प्राइवेट लिमिटेड पृथला, फिनिक्स कॉन्टेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पृथला, पाराशर हुंडई लिमिटेड पलवल, क्वेस कॉरपोरेशन गुरुग्राम, टोकाई इंपीरियल रबर प्राइवेट लिमिटेड पृथला, शिवानी लॉक्स प्राइवेट लिमिटेड पृथला, मिताभी लैंप्स प्राइवेट लिमिटेड पृथला, आकाश पैक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड सीकरी, शुभम फ्लैक्सिबल प्राइवेट लिमिटेड बल्लभगढ़, एंड्रिट्ज हाइड्रो प्राइवेट लिमिटेड पृथला इत्यादि शामिल रहे।
आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य सह नोडल अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि इस शिक्षुता एवं रोजगार मेले में 125 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा साक्षात्कार लेकर 89 आईटीआई पास छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया और उन्हें उद्योगों में आने का समय दिया गया। इनमें से 2 छात्रों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र दिया गया।
इन औद्योगिक ईकाइयों ने आईटीआई पासशुदा विद्यार्थियों को किया शॉर्टलिस्ट
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेले में विभिन्न उद्योगों ने विद्यार्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया। इन उद्योगों में सुपर स्क्रूज प्राइवेट लिमिटेड मित्रोल ने 4, फ्लोवेल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड दीघोट ने 6, हरियाणा वायर्स प्राइवेट लिमिटेड पृथला ने 7, ट्रीनिटी टच प्राइवेट लिमिटेड पृथला ने 3, फिनिक्स कॉन्टेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पृथला ने 3, पाराशर हुंडई लिमिटेड ने 4, क्वेस कॉरपोरेशन गुरुग्राम ने 27, टोकाई इंपीरियल रबर प्राइवेट लिमिटेड पृथला ने 9, शिवानी लॉक्स प्राइवेट लिमिटेड पृथला ने 9, मिताभी लैंप्स प्राइवेट लिमिटेड पृथला ने 4, आकाश पैक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड सीकरी ने 10, शुभम फ्लैक्सिबल प्राइवेट लिमिटेड बल्लभगढ़ ने 1, एंड्रिट्ज हाइड्रो प्राइवेट लिमिटेड पृथला ने 1 आईटीआई पासशुदा छात्र-छात्राओं को शॉर्टलिस्ट किया।
उन्होंने बताया कि सरकार एवं निदेशालय के आदेश अनुसार सोमवार को आईटीआई पलवल में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया और भविष्य में भी इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा आईटीआई पासशुदा छात्र-छात्राओं को रोजगार एवं शिक्षुता पर लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *