मुख्य शिक्षक वेदराम को जेबीटी शिक्षक संघ के जिला प्रधान नियुक्त
city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ (421) द्वारा कस्वा हसनपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यकारिणी का गठन करने के लिए चुनाव भी कराया गया। आयोजित बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय राजकीय प्राथमिक शिक्ष संघ व राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद ठाकरान ने की तथा शिक्षक बलविंद्र सिह पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य शिक्षक वेदराम को सर्व सम्मति से संघ का जिला प्रधान तथा प्रहलाद व सरफुद्दीन को जिला महासचिव चुना गया। इस अवसर पर संघ के प्रदेश उप प्रधान मनोज कुमार न े सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढाने ओर शिक्षा में गुणवत्ता को सुधारने पर बल दिया। नवनियुक्त जिला प्रधान वेदराम ने शिक्षकों की लम्बित पडी एसीपी,जेबीटी व सीएंडवी के मामले को जल्दी निपटाने की मांगों को उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर निपटाने का आश्वासन दिया। बैठक में हसनपुर खंड प्रधान राहुल शर्मा,होडल खंड प्रधान अनिल बौद्ध,हथीन खंड प्रधान असगर हुसैन व पलवल खंड प्रधान धर्मलाल के अलावा अजय तिवारी,कन्हैयालाल,कैलाश शर्मा,यादराम,नकुल सिंह,विनोद कुमार,सविता कुमारी, लखनपाल गोयल, अनिल, सुभाषचन्द, टीकाराम, डालचन्द, मोहरसिंह, साहुन खान, राकेश, राजवीर,जितेंद्र कशाना,परमेंद्र सहित दर्जनों जेबीटी शिक्षका मौजूद रहे। बैठक में नवनियुक्त कार्यकारिणी का शिक्षकों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।