फल सब्जी रेडी वालों को छोड़नी होगी नारनौल चितवन वाटिका
फिर से बहुरेंगे दिन चितवन वाटिका के, अब नप फिर से बनाएगी पार्क
सिटी 24 न्यूज/ अशोक कौशिक
नारनौल। शहर के लोक निर्माण विश्रामगृह के सामने अग्रसेन चितवन वाटिका में लगभग 1 साल से भी अधिक समय से स्थाई ठिकाना बनाए हुए फल सब्जी की रेहड़ी लगाने वालों को अब वाटिका छोड़नी होगी। नगर परिषद की तरफ से यहां पर नए सिरे से पार्क तैयार किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस अस्थाई सब्जी मंडी से पहले यहां महाराजा अग्रसेन चितवन वाटिका के नाम से पार्क था जो कि लंबे समय से देखरेख नहीं होने की वजह से बदतर हालत में पहुंच गया था। इससे पहले यह अस्थाई सब्जी मंडी महिला आईटीआई और सैनिक कैंटीन के सामने लगाई जाती थी।
ऐसे में अब फल सब्जी की अस्थाई मंडी के लिए यहां के दुकानदारों को नया ठिकाना ढूंढना होगा। हालांकि शहर के अन्य पार्कों की स्थिति भी अभी ज्यादा अच्छी नहीं है, लेकिन लोक निर्माण विश्राम गृह के सामने नगर परिषद कार्यालय के समीप होने की वजह से बनाए गए इस पार्क को अब मूल स्वरूप में फिर से लौटाया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद की तरफ से प्रस्ताव की तैयारी शुरू की जा चुकी है। जिसके साथ ही इसके बजट को भी मंजूरी मिल जाएगी। इसका काम प्राथमिकता में शामिल किया गया है।