अंधोप व बहीन गांव में किया 191 वां यज्ञ
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती के उपलक्ष में 200 यज्ञ करने की श्रृंखला में रविवार को गांव अंधोप व बहीन में 191 वां यज्ञ किया गया। अंधोप में किए गए यज्ञ में हरकेश, गोविंद, सुरेश व अन्य युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस यज्ञ में युवा व बच्चे उपस्थित रहे और इस अवसर पर मास्टर बिजेन्द्र सिंह ने महर्षि दयानंद सरस्वती की शिक्षाओं के बारे में बताया कि किस तरह से पाखंड और आडंबर से हमें बचाकर वेदों के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी निश्चित रूप से देश में सत्य सनातन वैदिक संस्कृति का परचम चारों तरफ फहरा रहा है और वैदिक युग का प्रादुर्भाव हो रहा है। इन यज्ञों के ब्रह्म डॉक्टर युद्धवीर आर्य जिला यज्ञ प्रभारी रहे और उन्होंने बहुत सुंदर ढंग से यज्ञ कराया और बताया कि हमारी संस्कृति का मुख्य आधार यज्ञ है। हमें यज्ञ प्रतिदिन करना चाहिए। इस अवसर पर जगदीश रावत भारत स्वाभिमान तहसील प्रभारी पलवल के सुपुत्र जतिन भी उपस्थित रहे।