बॉबी देओल बर्थडे स्पेशल,‘कंगुवा’ फिल्म की मिली पहली खूंखार लुक की झलक

City24news/एजेंसी
मुंबई। साउथ के सुपरस्टार सूर्या की अपकमिंग फिल्म ‘कंगुवा’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये एक फैंटेसी एक्शन ड्रामा मानी जा रही है और ये एक पैन इंडिया फिल्म बताई जा रही है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में ‘एनिमल’ के ‘अबरार हक’ यानी बॉबी देओल भी नजर आएंगे. वहीं फैंस ‘कांगुवा’ में बॉबी के रोल को जानने के लिए काफी बेकरार हो रहे हैं.ऐसे में मेकर्स ने बॉबी के 55वें बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए ‘कांगुवा’ से एक्टर के फर्स्ट लुक को रिलीज कर दिया है. इसके साथ ही फिल्म में बॉबी के कैरेक्टर के नाम का भी खुलासा कर दिया गया है.‘कंगुवा’ में बॉबी के फर्स्ट लुक रिवील होने के बाद ये हिंट मिल गया है कि एक्टर एक बार फिर खूंखार विलेन के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में बॉबी के किरदार का नाम उधीरन है. ‘कंगुवा’ में बॉबी के किरदार उधीरन की पहली झलक ने ही फैंस के होश उड़ा दिए हैं.पोस्टर काफी इंटेंस है जिसमें बॉबी काफी भयानक रूप में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में बॉबी के लंबे बाल दिखाए गए हैं जिन पर सिंग भी लगे हैं. इसके साथ ही वे कई औरतों से घिरे हुए दिख रहे हैं. उनकी चेस्ट पर हड्डियों से बनी एक शील्ड लगी है जिस पर खून भी दिख रहा है. ओवरऑल पोस्टर काफी डरा देने वाला है. फिल्म से बॉबी के फर्स्ट लुक की झलक शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, “ “निर्दयी, पावरफुल, अनफॉरगेटेबल, हमारे उदिरन बॉबी देओल सर को जन्मदिन की शुभकामनाएं.”