रावमा विद्यालय खेड़ी तलवाना में उत्साहपूर्वक मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस सविधान का सबसे बडा पर्व: दीपक लाटा
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी तलवाना में 75 वां,गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार लाटा,एसएमसी प्रधान अशोक कुमार, योगराज सिंह की उपस्थिति में सरपंच पंकज कुमार हिन्दू ने ध्वजारोण किया। विद्यालय के प्राचार्य दीपक लाटा ने कहा कि गणतंत्र दिवस संविधान का सबसे बड़ा पर्व है। जिसके लागू होने पर देश के प्रत्येक नागरिक को अधिकार मिले। समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच का संालन प्रवक्ता दीपक कुमार शर्मा द्वारा किया गया। उत्सव में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ठाकुर रोहतान सिंह, एडवोकेट गिरवर लाल कौशिक, सुबेदार मोती कुमार लाटा, प्रवक्ता ईश्वर सिंह, जयपाल सिंह, अरविंद कुमार, संदीप कुमार, खेतराम, विक्रम सिंह, संजय कुमार मेहरा, शिक्षक सुनील कुमार,बीआरसी देवेन्द्र सिंह तंवर, शिक्षिका नितिन,नीतू शर्मा, ज्योति,झम्मन लाल,रतनलाल,मनोज कुमार, प्रशांत सिंह, सुरेन्द्र सिंह,जीपीएस खेडी के मुख्य शिक्षक नरेश कुमार, देशराज सिंह,पीटीआई बलवान सिंह, कुलदीप सिंह सहित प्रबुधजन हाजिर थे।